लेखनी प्रतियोगिता - मिडिल क्लास वाले
मिडिल क्लास वाले
नए नए सपने बुनने वाले,
हर हाल में कोशिश करने वाले,
गिरते पड़ते चलने वाले,
मजबूती से डटकर रहने वाले
दुःख सुख का संतुलन बना लेने वाले
कभी हार ना मानने की जिद वाले
हर सुबह के साथ नई आशा देखने वाले
हर चीज को संभाल कर रखने वाले
पैसे पैसे से जद्दोजहद करने वाले
मगर, हर हाल में मुस्कुराने वाले
जी हां,जिंदगी से भरपूर हैं
ये मिडिल क्लास वाले।।
प्रियंका वर्मा
16/6/2023
Priyanka Verma
17-Jun-2023 09:43 AM
Thank you so much,friends 🙏😊💐
Reply
Shashank मणि Yadava 'सनम'
17-Jun-2023 08:28 AM
यथार्थ चित्रण,,, खूबसूरत अभिव्यक्ति
Reply
Abhinav ji
17-Jun-2023 08:28 AM
Very nice 👍
Reply